पेट्रोल पर 2.50 रुपए की बढ़ोत्तरी

Uncategorized

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम एक बार फिर से 2.50 से 2.54 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए. नई दरें बीती रात से लागू हो गई है|

जानकार सूत्रों के मुताबिक तीन कम्पनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) ने अपने पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर से 2.54 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि कर दी है.

दिल्ली में अब आईओसी के पेट्रोल पम्पों पर बीती रात से पेट्रोल की कीमत 58.37 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि एचपीसीएल और बीपीसीएल के पेट्रोल पम्पों पर यह थोड़ा महंगा 58.39 रुपये में मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगभग 100 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गई है. शुक्रवार को लंदन में ब्रेंट कच्चा तेल अक्टूबर, 2008 के बाद के उच्चतम शिखर 99.20 डॉलर पर चल रहा था.

देश में तेल ईंधन की जरूरत के 80 फीसदी हिस्से का आयात किया जाता है.

पिछले साल जून में सरकार ने पेट्रोल कम्पनियों को बाजार की स्थिति को देखते हुए तेल की कीमत तय करने का अधिकार दे दिया था. तेल वितरण कम्पनियों ने 16 दिसम्बर के बाद से पेट्रोल की कीमत में तीन रुपये तक की वृद्धि कर दी है.

उधर विमान ईंधन की कीमत 16 जनवरी से दो फीसदी बढ़कर 48,764 रुपये प्रति किलो लीटर हो जाएगी.

अक्टूबर, 2010 के बाद से अब तक तेल कम्पनियों ने विमान ईंधन की कीमत में सात बार वृद्धि कर दी है.