Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदामाद के घर आई वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत

दामाद के घर आई वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर भोलेपुर निवासी पूर्व सैनिक बलवीर सिंह की 60 वर्षीय सास बिटना देवी पत्नी भारत सिंह निवासी ककलई सौरिख की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।

बलवीर सिंह के पुत्र सोनू ने बताया कि बिटना देवी का पुत्र सर्वेन्द्र सिंह नोएडा में नौकरी कर रहा है। बीतों दिनों उसकी तबियत खराब थी। वह मेरी मां सीमा देवी के साथ मामा को देखने जाने वाली थी। शनिवार को नानी बिटना देवी की कुछ तबियत खराब हुई तो सोनू उसे दवा दिलवाकर अपने घर छोड़कर कहीं चला गया था। तभी बिटना देवी कुछ सामान खरीदने के लिए रेलवे ट्रेक क्रास करके गईं थी। वापस आते समय कानपुर वांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर उनके दामाद बलवीर ठाकुर मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। घटना की सूचना पर शहर कोतवाल डीके सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देकर चले गये।

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई दरवाजा स्थित पेट्रोलपम्प के सामने रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।

शनिवार लगभग 12ः30 बजे 50 वर्षीय अधेड़ का शव रेलवे ट्रेक पर क्षतिविक्षत अवस्था में पड़ा देखा गया। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद बीबीगंज चैकी इंचार्ज मोहम्मद आशिफ मौके पर पहुंचे। शव की तलाशी के दौरान उसके पास 60 रुपये मिले। मृतक काली पेंट पहने था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments