फर्रुखाबाद: नामांकन वापसी के बाद चुनाव आयोग की तरफ से प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हं आवंटित कर दिये गये। चुनाव चिन्हं लेकर प्रत्याशी अब पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में आ गये हैं। किसी को हैन्डपम्प मिला तो किसी को साबुनदानी, कोई आटो रिक्शा चलायेगा तो कोई बल्ला।
शुक्रवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रिटर्निंग आफीसर की तरफ से चुनाव चिन्हं आवंटित हुए। कांच का गिलास, साइकिल, कमल, हाथी, बल्ला, अलमारी, साबुनदानी, आटो रिक्शा, आरी, कप प्लेट, बल्लेबाज, क्रेन, खेत जोतता हुआ किसान, नारियल, टेलीफोन,बांसुरी, कैंची, ट्रैक्टर चलाता किसान, चारपाई, शंख, सिलाई मशीन, स्टूल, हीरों का हार, सीटी, चक्की, कैरम बोर्ड, चपाती रोलर आदि चुनाव चिन्हं आवंटित किये गये हैं।