साईकिलें पाकर छात्राओं के चेहरे खिले

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आज सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना के अंतर्गत आईटीआई की आठ छात्राओं को साइकिल भेंट कीं| साईकिलें पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे|

आज कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी मिनिस्ती एस.ने छात्रा नीतू, सुमन, कोमल कटियार, वंदना, आकांक्षा, शबनम, लबली, ज्योति दिवाकर व जीनू राजपूत को साइकिल वितरित करेंगी।

डीएम ने कहा कि महिलायें आज हर क्षेत्र व समाज में कदम से कदम मिलाकर चल रही है| इन छात्राओं को भी उसी दिशा में कदम से कदम मिलाकर चलना है|

जिलाधिकारी ने एक वर्षीय कोर्स कर रहीं तीन छात्राओं को साइकिल व 10 हजार रुपये प्रोत्साहन धनराशि तथा दो वर्षीय कोर्स की 5 छात्राओं को इस वर्ष साइकिल व अगले साल 15 हजार रुपये दिए गए|

ब्लाक शमसाबाद के अंबेडकर ग्राम गुसरापुर का निरीक्षण के दौरान गाँव के किनारे गंदे पानी को जमा देख नाराजगी जाहिर करते हुए वीडीओ को आदेश देते हुए जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा| वहीं गाँव के पास ही तालाब निर्माण का कार्य देखा और कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरों ने डीएम से जाब कार्ड नहीं बनने की शिकायत की|

विकास खंड कायमगंज के अंबेडकर ग्राम भगौतीपुर में जिलाधिकारी ने फीता काटकर स्वास्थय मेला का उद्घाटन किया| उन्होंने चिकित्सकों को कुष्ठ एवं टीबी रोगियों का परीक्षण तथा जननी सुरक्षा योजना का पैसा लाभार्थियों को देने का आदेश दिया| वहीं एक महिला ज्योति ने कान दर्द होने की शिकायत की तो डीएम ने उसे लोहिया अस्पताल भेजने को कहा|