फर्रुखाबाद: सूबे की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती आज ५५ साल की हो गईं इस खुशी के मौके पर बसपाईयों ने १० हजार रूपये कीमती केक काटकर जश्न मनाया| सबसे ज्यादा खुशी सीमा बेकरी मालिक भगवान दास हीरानी उर्फ़ पप्पू को हुई जिन्होंने आज पहली बार इतना कीमती बेहतरीन स्वादिष्ट केक बनाया|
मुख्यमंत्री की सालगिरह सदैव की तरह ठंडी सड़क स्थित सभासद उमेश अग्रवाल के लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज में मनाई गई| इस दौरान विधायक कुलदीप गंगवार, एमएलसी मनोज अग्रवाल, सतीश जाटव, विधान सभा के घोषित प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह शाक्य, गंगाराम जाटव, नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति, युनुस अंसारी, राहुल कुशवाह, अनंग पाल कुशवाह आदि नेता मौजूद रहे|
कार्यक्रम को लम्बा खींचने के लिए जादूगर गोंगा महाराज को कई बार अपने करतब दिखाने का मौक़ा दिया गया, जिन्होंने तास के पत्तों के स्वरुप बदलने के तरीके बताये|
अपार भीड़ होने के कारण कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही गैलरी में लोग बैठ गये| मंच के सामने बेंच के आगे डाली गई कुर्सियों पर बैठने के लिए खींचातानी मची रही|
कमल हीरानी व भारत हीरानी ने कर्मचारियों के सहयोग से केके को बेहतर ढंग से सजाया| केक के ऊपर 55 के अंक लगाकर पीछे मुख्यमंत्री मायावती का चित्र भी लगाया गया| सीमा बेकरी के मालिक पप्पू हीरानी ने बताया कि केक १० हजार रुपये कीमत का था| पहली बार इतना कीमती केक बनाने की मौक़ा मिला| बीते वर्ष ५ हजार रुपये कीमत का केक बनाया था|
समारोह स्थल को नीली झंडी व नीले गुब्बारों से सजाया गया था| कम्बल मिलने की उम्मीद में हाल के बाहर सैकड़ों गरीब लोग जमीन पर ही बैठे रहे| जिनमे महिलाओं के अलावा बच्चे व विकलांग भी थे|
हुजूम को देखकर इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार ने आयोजकों को जानकारी दी| संचालन करने वाले बसपा नेता राम नरेश गौतम ने माईक से घोषणा की कि इस वर्ष कम्बल व रुपये बांटने की कोई व्यवस्था नहीं है| केक व मिठाई सभी लोगों को मिलेगी|
कार्यक्रम के अंत में जब मिष्ठान बांटा गया तो उसको लेने में लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही|