लोकपाल पर संसद में बहस, SP का सदन से वॉकआउट

Uncategorized

Nareshनई दिल्ली। लोकपाल बिल पर राज्यसभा में चर्चा शुरू हो चुकी है। समाजवादी पार्टी ने इस बिल का विरोध किया है। लोकपाल बिल पर राज्यसभा में चर्चा शुरू होने के बीच समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि मौजूदा लोकपाल बिल के परिणाम खराब होंगे, इसलिए उनकी पार्टी इसका विरोध कर रही है।

रामगोपाल यादव के मुताबिक इस बिल के पास होने से कोई भी मंत्री सही फैसलों पर भी फाइल पर दस्तखत करने से घबराएगा। राम गोपाल यादव के मुताबिक भारी दबाव और भय की वजह से कई दल इसका समर्थन कर रहे हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी को मनाने की कोशिश के तहत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ बैठक की। बैठक के बाद मुलायम सिंह यादव अपने सांसदों के साथ बातचीत करने गए।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ और सपा नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकपाल बिल को पास कराने की रणनीति पर चर्चा के लिए अपने घर पर एक बैठक बुलाई, जिसमें संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ और प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री नारायण सामी को बुलाया गया। बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि आज हर हाल में लोकपाल बिल पास होना चाहिए।

लोकपाल विधेयक पर मुलायम से मिले मनमोहन