फर्रुखाबाद: शासन के द्वारा परिषदीय विद्यालय के अध्यापको को जनवरी माह से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर वेतन भुगतान करने के आदेश पर लेखाधिकारी का ग्रहण लग गया है| जिससे शिक्षक संगठनो में उवाल है| अपनी मांगो को लेकर लेखाधिकारी से मिले शिक्षक नेताओ की जमकर नोकझोंक हो गयी| नेताओ ने भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप भी लगाये है|
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने कोषाधिकारी कार्यालय पंहुचकर लेखाधिकारी को घेरा| शिक्षक नेताओ ने कोषाधिकारी अतुल तिवारी के सामने ही विभागीय वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत सिंह पर गम्भीर आरोप लगाये | शिक्षक नेताओ ने कहा कि उनका वेतन शासन और बीएसए के आदेश के बाद भी नही मिल रहा है| जबकि बीएसए संदीप चौधरी ने बीते 16 जनवरी को ही विभिन्य संगठनो के ज्ञापन पर लेखाधिकारी को कार्यवाही करने के आदेश दिये थे| इसके बाद भी लेखाधिकारी अजीत सिंह ने अप्रैल माह से सातवें वेतन आयोग का लाभ देने बात कह रहे है| जिलाध्यक्ष संजय तिवाती की तीखी नोकझोंक भी हुई| विवाद के बाद बीएसए से लेखाधिकारी ने फोन कर वार्ता की | लेखाधिकारी ने कार्यवाही जल्द करने का भरोसा दिया है|
वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को इस सम्बंध में बीएसए कार्यालय में सभी खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक संगठनों के साथ ही साथ लिपिकों की बैठक बुलाई गयी है| बैठक में ही अग्रिम निर्णय लिया जायेगा| एससीएसटी बेसिक शिक्षक महा संघ के जिला संयोजक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे|