प्रवासी पक्षियों के लिए संकिसा में तालाब की तैयारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रवासी पक्षियों के लिए विश्व प्रसिद्द वौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में मनरेगा से तालाब की खुदाई की जा रही है|

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आज इस तालाब का निरीक्षण किया| वहां 61 मनरेगा मजदूर खुदाई में लगे हुए थे| डीएम ने तालाब को चौंड़ा करवाने तथा सुन्दरीकरण के लिए तालाब के किनारे सीमेंट की बेंच, सौर ऊर्जा की लाईटों के अलावा लोहे का जाल लगवाये जाने का निर्देश दिया|

सीडीओ सीपी त्रिपाठी ने कहा की नेडा से सोलर लाईटें लगवाई जायेंगीं| सामाजिक बानकी विभाग के प्रवंध निदेशक बीएस रावत ने बताया की तालाब तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कराकर तालाब को हरा-भरा बनाने के लिए २५०० वृक्ष लगवाये जायेंगे| जिसके लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं|

डीएम ने रजलामई एवं कुवेरपुर में नव निर्मित राष्ट्रीय कस्तूरवा गांधी विद्यालय भवन का निरीक्षण किया| उन्होंने भवन की बाउंड्री, पेयजल एवं विधुतीकरण न होने पर नाराजगी जाहिर की| उन्होंने पीडब्लू डी के अधिशासी अभियंता को भवन की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा|