फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर मडैया निवासी संजेश नागर के 7 वर्षीय पुत्र शिवा को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने रौंद दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ के भाग गया| बाद ने पुलिस ने चालक को पकड़ लिया| आक्रोशित परिजनों ने शव सड़क पर रख जाम लगा दिया| मौके पर पंहुचे एसडीएम और पुलिस ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दे कर जाम खुलवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|शुक्रवार सुबह तकरीबन 7 बजे शिव अपने घर से निकला| उसी समय दो ट्रेक्टर रूपापुर चीनी मील से गन्ना उतारा कर उधर से गुजरे| जिसमे से एक ट्रेक्टर ने शिव को कुचल दिया | घटना देख ग्रामीण मौके की तरफ भागे| ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ कर भाग गये| घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव मौके पर ही रख जाम लगा दिया | घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी आलोक कुमार मऊदरवाजा थाना और शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नही हुआ| शव उठाने को लेकर परिजनों ने पुलिस से धक्का-मुक्की का भी प्रयास किया |
इसके बाद सीओ सिटी ने घटना की सूचना एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार को दी| कुछ देर बाद एसडीएम सदर मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को पांच कम्बल, 6 स्वेटर उपलब्ध कराये| इसके साथ ही साथ लोहिया आवास योजना के अंर्तगत आवास और राहत कोष से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया| इसके बाद परिजनों ने जाम खोला| मृतक शिव अपनी चार बहनों में अकेला था| शिवा की माँ संतोषी और दादी प्रेमवती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार ने बताया की चालक को हिरासत में ले लिया गया है| पीड़ित परिवार को आवास और मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा|