धांधली में खण्ड शिक्षा अधिकारी पर हो सकती है कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

absa-begisg-goyalफर्रुखाबाद: विकास खंड शमसाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल को सरकारी की योजनाओ में धांधली करने के मामले में कार्यवाही होने की संभावना बढ़ गयी है| सपा नेता की शिकायत पर 10 दिन में जाँच कर आख्या बीएसए से तलब की गयी है|

सपा नेता प्रदीप यादव दीपू की ने खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल की शिकायत की थी| जिसमे उनके आचरण को गलत बताया गया था| इसके साथ ही साथ उनके द्वारा सरकार की योजनाओ में घपला करने का भी आरोप है| शिकायत के आधार पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक डॉ० फतेह बहादुर सिंह कानपुर मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बीते 17 दिसम्बर को पत्र लिखा था| जिसमे बेगिश गोयल की शिकायत की गयी थी| और 10 दिन में जाँच आख्या प्रस्तुत करने के भी आदेश किये थे| लेकिन दस दिन गुजर जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नही हुई तो सपा के जनता दर्शन के प्रभारी ने जिलाधिकारी को पत्र जारी कर बेगीश गोयल की शिकायत की है| पत्र में बेगीश गोयल के द्वारा शिक्षको को प्रताड़ित करने और सरकार की योजनाओ में धांधली करने का आरोप लगा है|