फर्रुखाबाद:(कंपिल/कायमगंज) परिवर्तन यात्रा अलीगंज जनपद एटा से होते हुए बरखेड़ा व कंपिल के रास्ते कायमगंज पहुँची। बरखेड़ा यात्रा को दोपहर बाद एक बजे आना था| लेकिन 3:20 मिनट पर यात्रा बरखेड़ा पहुँची| जिससे यात्रा को जादा देर तक रास्ते में रोंका नही गया| यात्रा मे दावेदारो अपने साथ आये वाहनों की संख्या दिखाकर शक्ति प्रदर्शन किया|
कंपिल में स्वदेश राजपूत के आवास के पास स्वागत किया गया। यात्रा आगे मेदपुर पहुँची वहाँ भी स्वागत किया। इसके बाद कायमगंज सीपी गेस्ट हाउस में सबसे पहले मुख्य अतिथि व पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा० रामापति राम त्रिपाठी व पूर्व मंत्री भाजापा सुरेश अवस्थी ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | यात्रा में कहा गया कि सपा सरकार में गुण्डा राज ,भ्रस्टाचार के अलावा कुछ नहीं है। बहन,बेटियॉ ,व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस प्रशासन भी इससे अछूता नहीं है । जगह जगह पुलिस पिट रही है। नेता के दवाव में पुलिस ईमानदारी से काम नहीं कर पा रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह आंवला सांसद ने तीखे प्रहार कर कहा कि माया -मुलायम का यह खेल जनता समझ चुकी है आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाव देगी।काग्रेस के समय में किसान को खाद ,राशन,सिलेन्डर की लाइनों में लगना पड़ता था लेकिन मोदी सरकार ने यह सब परेशानी जनता की दूर की है।
प्रत्याशियों की होड़ में खड़े कई दावेदार अपना शक्ति प्रदर्शन करते नजर आये| कोई 75 गाड़ी तो कोई 60 गाडियों की गिनती करवाता नजर आया।
इस दौरान यात्रा प्रमुख बाल मुकुन्द, सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, प्रांशु दत्त द्विवेदी,सर्वेश अम्बेडकर,आलोक राजपूत,अमर सिंह खटिक, अजीत गंगवार ,वीरेन्द्र कठेरिया, सुशील शाक्य, रामासरे दिवाकर, अवधेश दिवाकर, दिगम्बर सिंह, सुरेन्द्र कठेरिया, संतोष अम्बेडकर,अबधेश मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे।