फर्रुखाबाद: स्काउट एवं गाइड संस्था की ओर से तृतीय सोपान के प्रशिक्षण कार्याशाला का समापन किया गया| जिसमे बच्चो को गाइड की नियम व प्रतिज्ञा को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी गयी| सभी छात्राओ को एक भलाई का कार्य करने के लिये प्रेरित किया|
स्वामी रामानन्द बालिका इंटर कालेज में आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्यायुक्त डॉ० ओमपाल सिंह रघुबंशी के ने स्काउट के लाभ और गाइड नियम और प्रतिज्ञा को जीवन में उतारने को छात्राओ को प्रेरित किया| सचिव आलोक शंकर दुबे ने प्रतिदिन एक भलाई का कार्य करते हुए डायरी में भरने की सलाह दी| ट्रेनर चमन शुक्ला ने छात्राओ को प्रेरणा गीत के माध्यम से जीवन में अच्छे कार्य करते हुये निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी| इसके साथ ही तृतीय सोपान के प्रशिक्षण कार्याशाला का समापन किया गया|
इस दौरान राजकुमार, रामकिशोर मिश्रा, योगेश कुमार और ध्रुव मिश्रा, डॉ० जितेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य प्रीती चतुर्वेदी आदि मौजूद रही|