फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्यौराज जीवन आज यहाँ सही ढंग से प्रोटोकाल न मिलने से भड़क गये| उन्होंने इसके लिए दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी|
उन्होंने नगरपालिका कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि सूबे की मुख्यमंत्री मायावती सफाई करने वाली बाल्मीकि समाज के लोगों का उत्पीड़न कर रही हैं| इज्जत लूटकर उनकी ह्त्या तक की जा रही हैं| उन्होंने समाज के लोगों को संगठित होकर संघर्ष करने की सलाह दी|
श्री जीवन ने २१वी सदी में भी अछूत कहे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आज भी सबसे ज्यादा बाल्मीकि समाज मेहनती व ईमानदार है| वह किसी से भींख नहीं मांगते उनकी बस्तियों की हालत सबसे ज्यादा खराब है| बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल तक नहीं हैं| वार्ता के दौरान नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर, एसडीएम अनिल धींगरा मौजूद रहे|
बाल्मीकि समाज के प्रकाश, हरिमोम, विनोद, आदि ने श्री रावत का फूल-मालाओं से स्वागत कर मुकुट पहनाया तथा तलवार भेंट की|