राजेन्द्र नगर महोत्सव: सचिन ने किया शिक्षकों की समस्याओं का पुनरावलोकन

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजेन्द्र नगर महोत्सव के चौथे दिन शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. महोत्सव संयोजक सचिन सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन हुए कार्यक्रम में सचिन ने शिक्षकों की समस्याओं का पुनरावलोकन  किया. शिक्षक नेताओं ने श्री सचिन सिंह यादव को 21 किलो की फूलो की माला से माल्यार्पण किया।sachin copy

सचिन सिह यादव ने अपने सम्वोधन में शिक्षको से सम्बधित समस्याओं का पुर्नावलोकन किया/ जिनके समाधान हेतु मंच पर उपस्थित डीआईओएस भगवत पटेल एवं वीएसए नरेन्द्र शर्मा ने अपने व्यक्तत्य में सभी शिक्षको आश्वासन दिया/

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सचिन सिंह ने बरिष्ठ वयोवृद्ध शिक्षको को शाल ओढाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नाटको, गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तृति भी दी। श्री सचिन सिंह यादव ने खेल-कूद प्रतियोगताओं का भी शुभारम्भ कराया एवं विजेताओं को पुरूस्कार वितरण किये।sachin 1 copy

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, जगरूप शंखवार उप बेसिक शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त डा0 रामकृष्ण राजपूत, रामनिवास यादव नेता जी, श्रीकृष्ण सेवानिवृत प्रधानाचार्य नरेन्द्र पाल सिंह राजपूत अध्यापक, दयानन्द यादव, राममोहन यादव, राधेश्याम यादव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।