फर्रुखाबाद:(जहानगंज) क्षेत्र के ग्राम रूनी चुरसाई में ग्रामीण बैक के द्वारा पैसे वितरण ना किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बैंक कर्मियों पर धांधली का आरोप लगाकर हंगामा किया|
बैंक के बाहर हंगामा कर रहे ग्राहकों ने बताया कि बैंक कर्मी लगभग 100 टोकन प्रतिदिन लाइन में लगे लोगो को वितरित कर देते है| जिसमे से कुछ को ही पैसा मिल पाता है और कुछ को कई-कई दिनों के बाद भी पैसा नही मिल पा रहा है| ग्राहकों ने बैंक कर्मियों की मिली भगत का आरोप लगाकर बैंक के बाहर हंगामा किया| उन्होंने कहा कि यह बैंक में प्रति दिन की समस्या है| किसी के घर में शादी है तो किसी के खेत में बीज के लिये पैसा चाहिए| लेकिन सब खाली हाथ है|