जम्मू-कश्मीर (जेएनएन): जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। इन दो आतंकवादी हमलों में अब तक 7 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि सेना के 7 जवान शहीद हो गए।
सेना के प्रवक्ता मनीष मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें सेना के दो अधिकारी और पांच जवान शामिल हैं। दो आतंकवादी नगरोटा में व तीन सांबा के रामगढ़ में मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार नगरोटा में आतंकवादियों ने एक महिला को बंधक बनाया है। वही रामगढ़ में घुसपैठ करने वाले तीन आतंकी मारे गए, लेकिन उन द्वारा लगाइ गई आइडी फटने से बीएसएफ के डीआइजी बीएस कसाना समेत 5 कर्मी घायल हो गए। बीएसएफ का कहना है उनके जवान पाकिस्तानी फायरिंग में घायल हुए हैं।
वहीं सांबा के रामगढ़ में घुसपैठ कर आए तीन आतकवादियों को बीएसएफ ने मार गिराया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल का जवान शाम लाल घायल है। बाद में मौके का निरीक्षण करने आए डीआईजी व 4 अन्य बूबी ट्रैप की चपेट में आ गए। इससे पहले मंगलवार सुबह भारी मात्रा में हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों ने पौने छ्ह बजे नगरोटा हाइवे के पास रेजीमेंट के गेट पर ग्रेनेड दाग कर हमला किया। आतंकवादी सुबह किसी वाहन में श्रीनगर की ओर से आए व उन्होंने अति संवेदनशील नगरोटा कोर मुख्यालय के निकट जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बलीनी पुल के पास सेना की रेजीमेंट पर हमला कर दिया।
फिलहाल हाइवे पर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है और मुठभेड़ जारी है। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने नगरोटा के सारे स्कूलों को बंद कराने का आदेश दे दिया है। आतंकियों की संख्या दो से तीन के बीच बताई जा रही है। सेना ने आंतकवादियों को घेर रखा है व आठ घंटो से मुठभेड़ जारी है। घायल सैनिकों की पहचान नायब सुबेदार प्रहलाद सिंह, कोशिक चौधरी व तरसेम सिंह के रूप में हुई है। उन्हें जम्मू के एमएच में भर्ती करवाया गया है।
वहीं सांबा सेक्टर के रामगढ़ मे आइबी पर छन्नी फतवाल पोस्ट पर तीन आंतकी मार गिराने के बाद तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान हुए धमाके में बीएसएफ के डीआईजी समेत चार जवान घायल हो गए हैं। यह धमाका उस वक्त हुआ जब बीएसएफ के जवान इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के शवों को हटा रहे थे। वहीं सीमा से सटे चमलियाल, सांबा के रामगढ़ मे स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर भी मुठभेड़ जारी है और फिलहाल 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले मंगलवार सुबह बीएसएफ की तरफ से चुनौती मिलने के बाद एक पंप हाउस में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी।अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर हुई इस मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया।