फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है| जिसके लिये आयोजन समिति ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली है| इसके साथ ही साथ मिस और मिस्टर फर्रुखाबाद के लिये बैद्धिक क्षमता और पर्सनालिटी को आधार बनाया गया है|
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने अपने आवास पर बताया कि 8 जनवरी से युवा महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा| यह कार्यक्रम 14 दिन चलेगा| जिसमे बीच-बीच में मेंहदी प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अन्य कई प्रतियोगिता आयोजित की जायेगा| 20 जनवरी को युवा महोत्सव का आयोजन होगा| जिसमे मिस-मिस्टर फर्रुखाबाद का चयन होगा| लेकिन इसके लिये प्रतिभागी की बैद्धिक क्षमता, ड्रेस और उसकी पर्सनालिटी का टेस्ट होगा| यदि वह सबालो के घेरे से निकल गया तभी मिस या मिस्टर फर्रुखाबाद बनाया जायेगा|
इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, संजीब मिश्रा बाबी, कृष्ण कान्त मिश्रा, आकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे|