फर्रुखाबाद:(कमालगंज) समाधान दिवस में पंहुचे पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल को थाने रखी शराब दिख गयी| जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये थानाध्यक्ष को कोर्ट से आदेश ले केबल नमूना रखकर शराब को नष्ट करे|
एसपी सुभाष सिंह बघेल के साथ में ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश यादव ने समाधान दिवस पर पीडितो की शिकायत सुनी| जिसमे उनके पास केबल दो लोग ही भूमि विवाद से के मामले को लेकर पंहुचे| जिसमे थानाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया की पुलिस टीम भेजी गयी है| इसी दौरान अपराधियों के पास पकड़ी गयी भारी मात्रा में शराब की मंहक एसपी को लगी| तो उन्होंने थानाध्यक्ष को बुलाकर निर्देश दिये की कच्ची शराब के सम्बंध में अदालत से आदेश प्राप्त कर नमूने लेकर रख ले और बची हुई शराब को नष्ट करे|