फर्रुखाबाद: शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में सांसद विधुत विभाग पर खफा दिखे| उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत भी की| जिस पर जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने बिजली विभाग में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने में धांधली की जांच के आदेश दिए।
सांसद मुकेश राजपूत ने बैठक में कहा की बिजली विभाग के स्टोर में किसानों से अवैध वसूली की जा रही है इसकी शिकायते भी मिली है| विभागीय कर्मचारी व ठेकेदार किसानों से पांच से दस हजार तक की वसूली कर रहे हैं। सिचाई के लिये किसान फसल बचाने को आपस में चंदा करके रिश्वत की रकम जुटाने को मजबूर हैं। डीएम ने सांसद की शिकायत पर सीडीओ को मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह देखा जाए कि किसान ने कनेक्शन कब लिया और उसको ट्रांसफार्मर कब निर्गत किया गया। दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सांसद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी को सीयूजी फोन न उठाने के मामले में बैठक के दौरान सार्वजनिक रूप से जमकर क्लास लगायी। बच्चों को मिलने वाली यूनीफार्म की सिलाई नाप के अनुसार न किए जाने के कारण ऐसा लगता है कि बच्चा अपने पिता जी के कपड़े पहन कर आ गया है। डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच करने को कहा।
बैठक में पूर्व सूचना मिलने के बाद भी कोई विधायक शामिल नही हुये और ना ही ब्लाक प्रमुख या नगर पालिका अध्यक्ष ही बैठक में रही| विधायक नरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप में समीर यादव पंहुचे|