गुरू को जेब और शिष्य को निबाले के लाले

FARRUKHABAD NEWS POLICE

mdmफर्रुखाबाद: परिषदीय विधालयो के बच्चो और उनके अध्यापको को इस समय जेब और निबाले के लाले है| इसके साथ ही साथ रसोईयों ने बीएसए कार्यालय के बाहर धरना दिया वही शिक्षको ने परिवर्तन लागत ना मिलने से एमडीएम बंद करने की घोषणा कर दी|

शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में शिक्षको ने बीएसए को ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने एमडीएम की परिवर्तन लागत 7 माह से ना मिलने की शिकायत की| शिक्षको ने कहा कि अभी तक वह लोग अपनी जेब से एमडीएम बनवा रहे थे| लेकिन अब उनके खातो में रूपया ही नही बचा है जिससे एमडीएम नही बनबा पा रहे है| इसके चलते संगठन ने 21 न्व्म्बरसे एमडीएम पूर्ण बंद करने की घोषणा कर दी है|

एमडीएम ना बनने से अब बच्चो को मिड-डे मिल खाने के लाले हो जायेगे| वही सरकार से विधालयो में पैसा उपलब्ध ना होने से रसोईयों का भुगतान नही हो पा रहा है | जिससे रसोईयों में भी सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है| उन्होंने बीएसए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर दिया|