ब्रेकिंग: चौकी के सामने ई-रिक्शा पर एक लाख की टप्पेबाजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

upp 12फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के तिकोना चौकी के सामने ई-रिक्शा पर जा रहे एक व्यापारी की जेब से एक लाख रूपये की टप्पेबाजी की गयी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस जाँच में जुटी है|

थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला कच्चा कुआं भीकमपूरा निवासी देवेन्द्र पुत्र रामशरण जयपुर से शहर कोतवाली के लाल दरवाजे स्थित रोडबेज बस अड्डे पर उतरा| जंहा से वह ई-रिक्शा पर बैठकर अपने घर की तरफ निकला| देवेन्द्र ने बताया किओ रास्ते में दो युवक भी ई-रिक्शा में आकर बैठ गये| जब रिक्शा तिकोना चौकी के सामने पंहुचा तो एक युवक ने देवेन्द्र की जेब व्लेड से काट ली| और उतर कर चला गया| सामने बैठी महिला ने देवेन्द्र को बताया की उसके बगल में एक व्लेड पड़ा है| जब देवेन्द्र ने अपनी जेब देखी तो उसमे से एक लाख रूपये गायब थे|

देवेन्द्र ने कुछ दूर उस शातिर का पीछा भी किया| लेकिन वह एक बाइक पर बैठकर बजरिया रोड पर भाग गया| घटना की सूचना पीड़ित देवेन्द्र ने तिकोना चौकी इंचार्ज देवेन्द्र भारती को दी| उन्होंने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की है| तिकोना चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम ने बताया की घटना स्थल उनके क्षेत्र का नही है| वह थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में आता है|