फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी सुभाष सिंह बघेल ने पुलिस लाइन फ़तेहगढ़ के मैदान में दो दिवसीय 31 वीं जिला बाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर दिया| उन्होंने छात्रों को मन लगाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की भी सलाह दी| लेकिन सब ठीक होने के बाद भी यह साफ था कि प्रतियोगिता के लिये पूरी तैयारी नही की गयी थी| जादातर छात्रों के पैरो में चप्पल ही थी| जबकि कुछ तो नग्गे पैर ही जिलाधिकारी को सलामी देने पंहुच गये|
जिलाधिकारी के आने से पूर्व बीएसए संदीप चौधरी ने बच्चो से मार्च पास्ट सलामी का रिहर्सल कराया| जिसमे मोहम्मदाबाद, राजेपुर, कायमगंज, कमालगंज, शमसाबाद, नबावगंज व बढ़पुर विकास खंड के बच्चो ने प्रतिभाग किया| लेकिन अधिकतर व्लाको के बच्चे अपने व्लाक का झंडा तक ठीक से नही झुका सके| जिस पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे विलम्ब से पंहुचे जिलाधिकारी और एसपी ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया| उसके बाद उन्होंने गुब्बारे छोड़े| जिलाधिकारी के सामने बच्चो से मार्च पास्ट की सलामी कराई गयी| जिसमे अधितर बच्चे चप्पले पहने हुये थे| कई ने तो जिलाधिकारी को नंगे पैर सलामी दी| सलामी के दौरान कमालगंज विकास खंड के प्राथमिक विधालय उबरी खेडा मकरंद के बच्चों की साज सज्जा और ड्रेस की जिलाधिकारी से सराहना की| इसके बाद 100 मीटर प्राथमिक जूनियर बालक व बालिकाओ की करायी गयी|
इस दौरान जिला विधालय निरीक्षक कमलेश बाबू, जीजी आईसी की प्रधानाचार्य मीना यादव, खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर संजय डबराल, कमालगंज संजय पटेल, शमसाबाद बागिश गोयल, मोहम्मदाबाद मुन्ना लाल त्रिवेदी, रमेश चन्द्र जौहर, कायमगंज संजय कुमार सिंह, सुमीत वर्मा नगर शिक्षा अधिकारी, शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, दुर्गा वर्मा, एबीआरसी प्रदीप यादव, चमन शुक्ला, भारती मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी, साधना सिंह आदि मौजूद रहे|