फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड कार्यालय में बुधबार को सुबह अपनी विभिन्न मांगो को लेकर पंहुचे प्रधानो ने व्लाक में ही तालाबंदी कर दी| जिसके कई घंटे के बाद उन्होंने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौपा|
प्रधान सुबह लगभग 7 बजे ही विकास खंड कार्यालय आ गये| उन्होंने तालाबंदी कर कार्यालय गेट पर धरना और नारेवाजी शुरू कर दी| प्रधानो ने मांग कर कहा कि राज्य वित्त एवं 14 वाँ वित्त की सभी ग्राम पंचायतो में कार्ययोजना को अनुमोदित कर तत्काल विकास कार्य प्रारम्भ कराये जाने की अनुमति प्रदान किये जाने, मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि तत्काल उनके खाते में भेजी जाने सहित आठ सूत्रीय मांगे रखी| इसके साथ ही प्रधानो ने चेतावनी दी की यदि मांगे समय रहते पूरी नही हुई तो विकास भवन में धरना दिया जायेगा|
प्रधानो को आक्रोशित होने की सूचना पर सीडीओ ने डीसी मनरेगा संजय शर्मा को मौके पर भेजा| उन्होंने प्रधानो से ज्ञापन लेकर मांगो को पूरी करने का भरोसा भी दिया| इस दौरान उवैस, हरिश्चन्द्र,रक्षपाल, शकील, दिलशाद खां, सुनील कुमार, आदेश कुमार आदि मौजुद रहे|