ब्रेकिंग: डिप्टी कमिश्नर ने पकड़ी हरियाणा की अबैध बियर, मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

hriyana-viyarbiyra-kingfisrफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास तिराहे पर स्थित बियर शॉप से आबकारी के डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार मिश्रा ने गुप्त रूप से छापेमारी कर जिले की आबकारी टीम की पोल खोलकर रख दी| उन्होंने बियर शॉप से 39 केन हरियाणा की बरामद कर ली है|

आबकारी विभाग कानपुर मंडल के डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार मिश्रा को सूचना मिली की आवास विकास स्थित अनूप श्रीवास्तव पुत्र सुभाष श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला मेंमरान के बियर शॉप पर अबैध बियर की बिक्री धडल्ले से हो रही है| सूचना मिलने के बाद वह योजना बनाकर जिले में पंहुचे| उन्होंने स्थानीय आबकारी को सूचना तक नही ही| अचानक हुई छापेमारी से मौके पर बियर की बिक्री कर रहा सेल्स मैंन फरार हो गया| इसके बाद टीम ने बियर शॉप से 39 केन हरियाणा की अबैध बियर पकड़ी| बियर बरामद करने के बाद उन्होंने आबकारी निरीक्षक रमेश विधार्थी को सूचना दी| सूचना मिलने पर आबकारी अधिकारियो के हाथ-पैर फुल गये| वह मौके पर आ गये| डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गयी अबैध बियर हरियाणा की है| वह किंगफिशर ब्रांड की है| बीयर को कब्जे में ले लिया गया है| शाम को डिप्टी कमिश्नर टीम में आये आबकारी निरीक्षक अमित कुमार ने आरोपी अनूप कुमार के खिलाफ धारा 420,467,468 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है|