नई दिल्ली। सीजफायर का उल्लंघन करने वाली पाकिस्तानी फौज को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर, हीरानगर सेक्टर और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो भारतीय सेना ने भी अपनी बंदूकों के मुंह खोल दिए। सेना की जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर हो गए हैं, वहीं चार पाकिस्तानी रेंजर्स घायल हुए हैं।
भारत की तरफ से इस जवाबी कार्रवाई के दौरान बीएसएफ का एक जवान गुरुनाम सिंह भी घायल हुआ है। बता दें कि जम्मू के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से रुक-रुककर बीएसएफ पोस्ट पर फायरिंग जारी है। इससे पहले डेरानगर सेक्टर में पाकिस्तान के स्नाईपर हमले में बीएसएफ का जवान घायल हो गया था। हालांकि, बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक रेंजर के जवान को मार गिराया।गौरतलब है कि एलओसी पर ये वही इलाका है जहां गुरुवार को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन किया था। यहां से 5-6 आतंकियों के घुसपैठ कराने की थर्मल इमेज सामने आई थी। इसके बाद खुफिया विभाग ने भी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर घुसपैठ को लेकर अलर्ट जारी किया था।