फर्रुखाबाद( 10 january ): यह कहावत सही है कि असलाह किसी के साथ भी रियायत नहीं करता है| ज़रा सी भी चूक हो जाने पर असलहे से निकली गोली से किसी की मौत भी हो सकती है| इसी लिए असलाह को सुरक्षित व सावधानी से रखे जाने की हिदायत दी जाती है|
रायफल से खिलबाड़ करना दो छात्र भाईयों को काफी महँगा पड़ा| नगर के मोहल्ला रेट्गंज में किराए पर रहने वाले सेना के हवलदार छोटे भैया के जुड़वां १२ वर्षीय बेटे अमित व सुमित गोली लगने से घायल हो गए| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| पेट में आर-पार गोली निकल जाने के कारण अमित की हालत गंभीर है| एक बोतल खून चढ़ जाने पर और खून के लिए इन्तजार होता रहा|
सुमित के हाँथ में गोली लगी है| छोटेभैया ४,५ दिन पूर्व ही छुट्टी पर आये थे व अपने दोनों बच्चों को लेकर पड़ोसी जिला हरदोई थाना लोनार के गाँव मुगलापुर में पिता बंशीलाल व माँ सत्यवती से मिलने गए थे| दोनों बच्चे पिता की लायेसेंसी रायफल के साथ खिलबाड़ कर रहे थे, अचानक चली गोली से दोनों घायल हो गए|
घायल सुमित व उनकी माँ मायावती घटना से इतने गहरे सदमे में चले गए कि बारदात के बारे में कुछ भी नहीं बता सके| सुमित तो अपने स्कूल का नाम व क्लास तक नहीं बता पाया| बताया गया कि दोनों बच्चे सेंट एंथोनी स्कूल कक्षा २ में पढ़ते हैं| हवलदार अपने बेटे के लिए खून की व्यवस्था में लगे रहे|