फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतापगढ़ से अपना दल से सांसद हरबंश सिंह राठौर ने कहा कि यदि उनका आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी से बातचीत नही हुई तो अपना दल प्रदेश की 150 सीटो पर खुद चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी| उन्होंने पीएम मोदी के लिये कहा की वह श्रीराम के बताये हुये रास्ते पर चल रहे है|
बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस मे आयोजित विजय दशमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पंहुचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शस्त्र पूजन करने के बाद उन्होंने बताया कि श्रीराम जिस तरह से एक राजा होने के साथ ही साथ सबको साथ लेकर चले| उसी तरह से हम सभी को को एक साथ लेकर चलाना चाहिए| हमे भगवान श्रीराम के बताये रास्ते पर चलना चाहिए| उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2017 के चुनाव में कोई भी दल राजपुत मतों की उपेक्षा करके सत्ता में नही आ सकता| उन्होंने कहा कि वह मोदी के प्रतिनिधि है इस नाते बता रहे है कि आने वाले चुनाव में मंदिर मुद्दा नही विकास के मुद्दे पर चुनाव बीजेपी लड़ेगी|
अपना दल का गठबंधन यदि बीजेपी से ना हुआ तो अपना दल कम से कम 150 सीटो पर चुनाव लड़ सकता है| उन्होंने अपने संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सभी पदाधिकारी अपने जिले में 100 आजीवन सदस्य बनाये| उन्होंने खुलकर मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े और कहा की मोदी श्रीराम के बताये हुये रास्ते पर चल रहे है| इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह (राजू), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौर, उदय शंकर सिंह, डीएस राठौर, जितेन्द्र सिंह राठौरब्रजेश परिहार आदि मौजूद रहे|