वर्षो से फर्जी राशन कार्डो से हो रही कालाबाजारी!

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

braa-keshbफर्रुखाबाद: विकास खंड मोहम्मदाबाद के गाँव बराकेशब सितवनपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भेट कर गाँव की कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है| ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में हुई शिकायत की जाँच में 42 राशन कार्ड फर्जी अंकित पाये गये| इसके बाद भी कार्यवाही नही की गयी|

ग्रामीण श्यामवीर पुत्र वीर सहाय, रामनिवास पुत्र दीनदयाल ब्रजेश कुमार, सरोजनी देवी, सुनीता, रमाकांति, विपन कुमारी आदि दो दर्जन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि गाँव की कोटेदार राजेश कुमारी ने उन्हें कई वर्षो से राशन वितरण नही किया| जिसकी शिकायत भी की गयी| जिसकी जाँच बीते 29 सितम्बर को नोडल अधिकारी और ग्राम सचिव के द्वारा की गयी| जाँच में पाया गया कि कोटेदार ने 42 राशन कार्ड फर्जी अंकित कर रखे है| कोटेदार कई वर्षो से राशन बाजार में काला बाजारी कर रही है|

4 अक्टूबर को तहसील दिवस में भी शिकायत की गयी| लेकिन एसडीएम सदर ने उन्हें भगा दिया| ग्रामीणों ने कोटेदार राजेश कुमारी पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है|