कानपुर टेस्ट चौथा दिन:भारतीय टीम के पास है 341 रन की लीड

FARRUKHABAD NEWS

ashwinकानपुर:ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे 500वें टेस्ट का चौथा दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। पहले 377/5 विकेट पर पारी घोषित की। उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 93 रन पर 4 विकेट चटका लिए हैं। इसमें से 3 विकेट आर. अश्विन के खाते में गए। इस दौरान उन्होंने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। मेहमान टीम अब भी 341 रन पीछे है, जिसे पाना उसके लिए लगभग नामुमकिन है।

रोहित शर्मा (68*) और रवींद्र जडेजा (50*) ने स्पिनर्स की अनुकूल पिच पर अच्छी तरह से बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 377 रन पर घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने पहला टेस्ट क्रिकेट मैच जीतने के लिये 434 रन का लक्ष्य रखा।
रोहित-जडेजा ने जोड़े 100 रन
पहले सत्र में 3 विकेट गंवाने के बाद भारत ने दूसरे सत्र में अजिंक्य रहाणे (40) का भी विकेट गंवाया, लेकिन रोहित और जडेजा ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। रोहित और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। जडेजा ने मिशेल सैंटनर की गेंद पर एक रन लेकर जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी समाप्त की घोषणा कर दी।

इसलिए मुश्किल में न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड को अब टेस्ट मैच बचाने के लिये बेजोड़ प्रदर्शन करना होगा। कोई भी टीम अभी टेस्ट मैचों में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। सेंटनर ने रहाणे को पगबाधा आउट किया। इसके बाद जडेजा ने अधिक आक्रामक अंदाज में रन बटोरे। जिससे भारत दूसरे सत्र में 125 रन जोड़ने में सफल रहा। रोहित ने 93 गेंदों पर आठ चौके लगाए, जबकि जडेजा की 58 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

टीमें…

भारत: मुरली विजय, लोकेश राहुल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड:टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, बीजे वॉटलिंग, मार्क क्रेग, नेल वागनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।