फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र के प्राथमिक विधालय घोडा नखास पंहुचे लधु सिचाई विभाग के सलाहकार सतीश दीक्षित ने विधालय के बच्चो को ड्रेस वितरण की| साथ ही साथ उन्हें संस्कारित बनाने की सलाह अभिवावकों को सलाह दी|
प्राथमिक विधालय धोड़ा नखास के प्रधानाचार्य संजय तिवारी ने सतीश दीक्षित का स्वागत किया| इसके बाद उन्होंने घोडा-नखास के 18 छात्राओं को ड्रेस का वितरण किया और प्राथमिक विधालय सलावत खां के 22 छात्रों को निशुल्क ड्रेस का वितरण किया| सतीश दीक्षित ने कहा कि आज के समय में आवश्यक है कि हम अपने बच्चो को संस्कारित बनाये| जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को नई दिशा मिले| उन्होंने कहा की सरकार छात्र-छात्राओ के हित में कई योजनाये चला रही है| छात्र इसका लाभ ले|
इस दौरान राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षिका चमन शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया| इस दौरान ओम प्रकाश शर्मा, मान सिंह पाल, रक्षपाल सिंह, राजेश मिश्रा, आदि मौजूद रहे|