गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

gnpati-vsrjngnpati-vsrjanvisrjanvisrjan-jpg12फर्रुखाबाद: नगर में स्थापित गणेश प्रतिमाओ में से लगभग 35 प्रतिमाये भू-विसर्जन के लिये पांचाल घाट पंहुची जिनका भू-विसर्जन कर दिया गया| पूरे दिन गणपति बप्पा के जयकारे नगर की सड़को पर गूंजते रहे|

नगर में खतराना में स्थापित अमित कुमार में अपने साथियों के साथ गणपति प्रतिमा का विर्सजन किया| इसके साथ ही साथ मोहल्ला रकाबगंज के पप्पू चौरसिया, चिलपुरा से आयुषी सक्सेना, बाग़ रुस्तम से वरुण त्रिपाठी, गौरी शंकर महादेव मंदिर विमल मिश्रा, खड़ीयाई मंदिर से पंकज शुक्ला, पक्का पुल विनोद वर्मा, बटुआ वाली गली से गौरी शंकर मिश्रा, शोरावाली कोठी से रजत, नई बस्ती से नीरज, गंगा नगर राजेश, रेटगंज से जगदीश, बुरा वाली गली से पालकी पर शोभित, श्याम नगर, पक्का पुल अनिल वर्मा, मदारबाडी अशोक कुमार खटिक, रेलवे रोड जितेन्द्र प्रताप, बाग़ कुंचा टिंकू मिश्रा, भीकमपूरा पप्पू शाक्य, पक्का पुल, महादेव प्रसाद गली से प्रवीन सिंह, बजरिया फिल्ड मनोज सैनी, बजरिया सालिग्राम सौरभ वर्मा व लल्ला माली, सेना पति सेठी शुक्ला, इस्माइलगंज सानी अंकुश गुप्ता, बढ़पुर ब्रजकिशोर द्विवेदी, खटकपूरा आकाश, कूंचा भवानी दास प्रदीप तिवारी, भीम सेन मार्केट मोहन सैनी, न्यू फौजी कालोनी लाल सिंह राजपूत, पीपरगाँव भानु दीक्षित सहित लगभग आधा दर्ज गणेश प्रतिमा का भू विर्सजन किया गया|

पांचाल घाट पर कई जेसीबी गड्डा खोदने के लिये लगाई गयी थी| उनके द्वारा खोदे गये गड्डे में गजानन को भू -विसर्जित किया गया | जेसीबी चालको में दर्जनों गड्डे खोद क्र पहले से ही तैयार रखे गये थे| तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी आदि पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर गंगा में मूर्ति विसर्जन ना होने देने के लिये नजरे गढ़ाये रहे| वही शोभायात्रा में जगह-जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा| प्रसाद ग्रहण कर श्रधालुओ ने अपना कंठ पवित्र किया|
अबीर-गुलाल में नहाया पूरा शहर
नगर में गणपति मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान भक्त ने जमकर एक दुसरे के ऊपर अबीर-गुलाल डाला| जिससे नगर की सड़के लाल नजर आयी| साथी साथ श्रद्धालु भी पूरी तरह से भक्ति रस में गोते खाते नजर आये|
शिव-काली की झांकी रही लोगो के आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में कई जगह काली का अखाडा, शिव का तांडब, हनुमान का नृत्य, श्रीकृष्ण-राधा का रास, भैरव की झांकी देख लोगो ने जयकारे लगाए| इसके साथ ही साथ काली का शिव के ऊपर तांडब देख लोगो के रोंगटे खड़े हो गए|