नई दिल्ली: पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबतों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खां पर साले की पत्नी ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। महिला ने जामिया नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि अमानतुल्लाह उसे चार साल से परेशान कर रहे थे
हालांकि इस मामले में विधायक ने पलटवार करते हुए लड़की पर ही सवालिया निशान लगाते हुए पार्टी द्वारा सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि उनके साथ ये एक साजिश है और बिना जांच के ही ऐसे आरोपों पर जेल होने से समाज में आम आदमी पार्टी के विधायकों की बदनामी हो रही है।
ताजा मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खां पर साले की पत्नी ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। महिला ने जामिया नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
अमानतुल्ला खां ने साफ किया कि पार्टी द्वारा दिये गये सभी पदों से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोग दुखी हैं, हम लोग महिलाओं से लड़ने नहीं आये थे भ्रष्टाचार से लड़ने आए थे। आज नौबत ये आ गई है कोई भी महिला खड़ी हो जाती है हमारे खिलाफ और अगर आरोप लगा दे तो कोई नहीं देखता कि वे झूठी हैं या सच्ची।उन्होंने आगे कहा कि हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाती है, जेल हो जाती है और फिर हमारे परिवारों को झेलना पड़ता है। समाज में किस-किस को सफाई देते रहे, इससे तो अच्छा था कि हम पब्लिक लाइफ के बाहर ही अच्छे थे। इस्तीफे की बात पर उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को WHATSAPP कर दिया है और पार्टी ऑफिस में इस्तीफा दे दिया है। मैंने पार्टी द्वारा दिए गए सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मरते दम तक नहीं छोडूंगा। मगर राजनीति से संन्यास लेने का मन है, ऊब चुका हूं।