5 नामजद सहित 115 पर जबाबी मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

amir ghodankasrajesh vikrantफर्रुखाबाद: बीते दिन शहर कोतवाली में छेडछाड को लेकर हुये दो सम्प्रदायों के विवाद में पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर जबाबी मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस ने बीती रात दबिश के दौरान लगभग आधा दर्जन लोगो को हिरासत में भी लिया है|

शनिवार देर रात के बाद आखिर डीएम कर्ण सिंह चौहान और एसपी राजेश कृष्णा ने माहौल पर पूरी तरह काबू पा लिया| डीएम एसपी देर रात तक कोतवाली में डटे रहे| जिसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ से तहरीर| पुलिस ने हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी व छात्रा के पक्ष से घोडा नखास निवासी आमिर व दिलशाद सहित दोनों पक्षों ने 115 लोगो के खिलाफ विभिन्य धारो में मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत किया है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मुकीम खां निवासी छात्रा ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह प्रतिदिन कोचिंग पढने जाती है| कुछ अराजकतत्व लड़के लडकियों के साथ छेडछाड करते रहते है| बीते दिन तकरीबन 3:10 बजे वह मोहल्ला सिकत्तरबाग निवासी छोटू शुक्ला पुत्र संजीब शुक्ला अपने आठ-दस लोगो के साथ आये और मेरे साथ छेडछाड कर दी| उसी समय मोहल्ले के लोग आ गये और उन्होंने बचाया| मैंने कोतवाली में आकर शिकायत की तो विक्रांत अवस्थी और राजेश मिश्रा अपने पचास-साठ लोगो को लेकर आ गये| उन्होंने मेरे साथ आ गये और मेरे साथ बत्तमीजी करने लगे| जब पुलिस ने उन्हें रोंका तो उन्होंने कोतवाली गेट के बाहर फायर किये जिससे अफरा-तफरी मच गयी और माहौल खराब हो गया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजेशमिश्रा, विक्रांत अवस्थी, छोटू शुक्ला सहित उनके 70 लोगो के खिलाफ धारा 147,148,149,354 , 323 , 504 , 7 क्र्मिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है|

दूसरी तरफ से संजीब पाण्डेय पुत्र रामनिवास निवासी महावीगंज द्वितीय ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की मै अपना मकान बनवा रहा था तभी शहर कोतवाली के घोडा नखास निवासी आमिर व दिलशाद अपने 30-40 साथियों के साथ मेरे घर में घुस आये और मेरे पुत्र पत्नी और मुझे जमकर मारा पिटा| आरोपी उनकी बाइक ले जाने लगे इसी बीच एक सब दरोगा मौके पर आ गये आरोपी मेरे पुत्र पर एक झूठा आरोप लगा रहे थे| मेरे पुत्र को झूठा राजनैतिक ढग से फंसने का प्रयास किया जा रहा है| तहरीर के आधार पर पुलिस ने 147,323,452,332,353 और धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|