खनन के ट्रेक्टर ने बाइक सबार किशोर को रौंदा

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

sddam maut1so ghnn 123फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी 14 वर्षीय युवक सद्दाम पुत्र नौसे को पीछे से आये अबैध खनन की मिट्टी लदे ट्रेक्टर ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| परिजन ने शव रखकर थाने के बाहर जाम लगाने का प्रयास किया| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

मृतक सद्दाम के नबाब ने बताया कि उसका भाई सद्दाम और व बाइक से जीरागौर से कमालगंज वापस आ रहे थे| तभी देवराजपुर गाँव के निकट पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रेक्टर से उसकी बाइक में टक्कर मार दी| जिससे उसके भाई सद्दाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया| ट्रेक्टर में अबैध खनन की मिटटी भरी हुई थी| सुबह 9 हुई घटना से मौके पर अधिक भीड़ लग गयी|

घटना की सूचना पर मृतक के परिजन और थानाध्यक्ष अजय चौहान मौके पर आ गये| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| आक्रोशित परिजनो ने पुलिस की मिलीभगत से अबैध खनन कराने का आरोप लगाया और शव थाने के सामने रखकर जाम लगा दिया| शव रखकर जाम लगाने से पुलिस के हाथ पैर फूल गये| उन्होंने परिजनों को समझाकर शंत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| मृतक के 6 भाई था| उसकी कस्बे में मुर्गा मीट की दुकान थी|

थानाध्यक्ष अजय चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है |