सी0पी0 इण्टरनेशनल विद्यालय में मानस लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन

FARRUKHABAD NEWS POLICE धार्मिक राष्ट्रीय

pandey jicp vidhaaly12फर्रुखाबाद: संस्कार भारती द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जयंती सप्ताह के अन्तर्गत सी0पी0 इन्टरनेशनल स्कूल में मानस लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के लगभग दो दर्जन बच्चों ने गोस्वामी तुलसीदास कृत राम चरित मानस से दोहा, चैपाई, छन्द में गीत संगीत एवं संवाद के माध्यम से एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य ओमप्रकाश मिश्र ‘कंचन’, कार्यक्रम संयोजक सी0वी0 तिवारी, सुरेन्द्र पाण्डेय (महामंत्री कानपुर प्रान्त) एवं विद्यालय प्रधानाचार्य श्री उमेश चन्द्र जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र देव शुक्ला, ज्योशिता गुप्ता, पद्मनाभ, अक्षिता जैन, नितिशा सिंह, शाम्भवी, अवन्तिका, शिवांग गुप्ता, प्रतिभा सिंह, स्मृति सिंह, शुभ पाठक, शैलजा त्रिपाठी, करन यादव आदि छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में अवन्तिका द्विवेदी ने प्रथम तथा अक्षिता जैन व नितिशा सिंह सम्मिलित रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में अवन्तिका द्विवेदी ने प्रथम तथा अक्षिता जैन व नितिशा सिंह सम्मिलित रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की निदेशक डा0 मिथलेश अग्रवान ने सभी छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों सहित आयोजन मण्डल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीताचार्य दयानन्द शर्मा, शरद गोयल, रनवीर सिंह तथा फहमिदा रज़ा का विशेष योगदान रहा। इसी प्रकार कायमगंज सी0पी0 वी0एन0 इण्टर कालेज में सम्पन्न हुयी मानस लोक गायन प्रतियोगिता में कक्षा 7 के संजय राठौर ने प्रथम एवं कक्षा 8 के विवेक चतुर्वेदी एवं नेहा राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्याप्रकाश दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में 15 बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के संयोजक सी0वी0 तिवारी ने बताया कि इस जनपद स्तरीय अंतर विद्यालयी मानस लोक गायन प्रतियोगिता का फाइनल 10 अगस्त को होगा, जिसें सभी विद्यालय के प्रथम पुरस्कार विजेताओं के मध्य सीधा मुकाबला होगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रवीन्द्र यादव, सचिव पंकज पाण्डेय, प्रान्तीय पदाधिकारी रवीन्द्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, अनुभव सारस्वत, रामेन्द्र कमठान, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेश चन्द्र जैन ने की तथा निर्णायक मण्डल में श्रीमती अंकिता अवस्थी तथा श्रीमती शैलजा शुक्ला व सी0वी0 तिवारी रहे।