फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम आजादनगर भटपुरा निवासी राजू पंखिया की पुत्री के विवाह में हुई हर्ष फायरिंग में हुई रिवाल्वर की झीनाझपटी से एक ही गोली ने दो लोगो को जख्मी कर दिया था | घटना के सम्बंध में पुलिस ने प्रधान का भाई पर मुकदमा दर्ज कर लिया|
बीते 27 जुलाई को राजू पंखिया की पुत्री की को गाँव के ही गफूर ठेकेदार के घर से बारात आनी थी| शाम को निकाह आदि की रस्म के समय ग्राम प्रधान के भाई फारुख ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दो फायर किये थे | तभी राजू ने उससे फायर करने के लिये रिवाल्वर मांगी| फारुख ने रिवाल्वर देने से मना कर दिया| दोनों में रिवाल्वर को लेकर झीना झपटी होने से गोली चल गयी|
जिससे एक ही गोली मौके पर खड़े शरीफ के कंधे को पार करती हुई उनके पास खड़े बहोरनपुर टप्पा हबेली निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र गोविन्द के भी जा लगी थी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को कोई सूचना नही दी गयी| पुलिस जाँच में जुटी थी| शनिवार को कोई गवाह न होने पर दरोगा केसी गौतम ने खुद थाने में प्रधान के भाई फारुख पर हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया|