फर्रुखाबाद: जिले में विकास कहा हुआ कहा गया प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा जिले के विकास के लिये दिया गया करोंडो का वजट जमीन खा गयी या आसमान निगल गया| यदि यह सही नही है तो फिर आजादी के 50 के साल बाद भी जिले में विकास की गंगा कहा वही| गाँव आज भी बजबजाती नालियों और टूटी सड़को पर बसे है| यह कहना है कांग्रेस लोक सभा कमेटी के अध्यक्ष शुभम तिवारी का| जिनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गाँव में जाकर विकास की हकीकत परखी| प्रदेश और केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी|
शुभम तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विकास खंड मोहम्मदाबाद के गाँव देवसनी पंहुचे| कार्यकर्ताओ ने पूरे गाँव का भ्रमण कर गंदगी और जल भराव देख केंद्र और प्रदेश सरकार को कोसा| गाँव को भयंकर गंदगी में जूझते देख ग्रामीणों के साथ मिलकर युवा कांग्रेसियों ने सफाई अभियान चलाकर सांसद, विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियो को भी आक्रोश व्यक्त किया|
गाँव में भयाभय गंदगी और गंदे पानी का जल भराव देख युवा कांग्रेसी आक्रोशित हो गये और खुद झाड़ू उठाकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी| दर्जनों ग्रामीणों ने युवा कांग्रेसियों का सहयोग कर गाँव की सफाई में सहयोग किया| अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिये युवा कांग्रेस के मंच से आवाज बुलंद करने की हामी भरी| इसके साथ ही साथ काँग्रेस नेताओ ने भाजपा सरकार और सपा सरकार के द्वारा अखबारों में विकास को दर्शाते हुये निकाले गये बड़े-बड़े विज्ञापन तख्ती में चिपकाकर गंदगी व टूटी सड़को के किनारे लगा दिये|
इस दौरान वरुण त्रिपाठी विधान सभा सचिव मोहित शुक्ला, गौतम दुबे, शिवम् वाजपेयी, आजाद राठौर, उमेश, सोनू, डॉ० धनंजय मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे|