फर्रुखाबाद: कच्ची शराब को पकड़ने के लिये कानपुर से आई आबकारी टीम के अधिकारियो ने भारी मात्रा में शराब और लहन बरामद बरामद की गयी| लेकिन फ़ोर्स की कमी के चलते कोई भी आरोपी पकड़ा नही जा सका |
टीम में आयी कानपुर की आबकारी इंस्पेक्टर शालिनी सिंह, नीलम गुप्ता, स्पेशल टीम की रोली गुप्ता आदि ने शहर क्षेत्र के लाल दरवाजा गड्डा, लकूला गिहार बस्ती में छापा मारा जंहा उन्हें बड़ी मात्रा में लहन व शराब बरामद की| लकूला में चूल्हे के नीचे दबी कच्ची शराब बरामद की| शराब बरामद करने के दौरान महिलाये आबकारी टीम से भीड़ गयी उन्होंने धक्का-मुक्की शुरू कर दी| जिसके बाद पुलिस ने महिलाओ को दबाब बनाकर अलग किया|
इसके बाद आबकारी टीम ने सेंट्रल जेल के पीछे ग्राम कीरतपुर में मक्के के खेतो के बीच में बड़ी संख्या में शराब व लहन बरामद हुई है| आबकारी निरीक्षक रमेश विधार्थी ने बताया कि कीरतपुर में दस साल से छापा नही मारा गया था| रविवार को कीरतपुर में मारे गये छापे मे तकरीबन 400 लीटर कच्ची शराब, 20 ड्रम और 300 डब्बे लहन से भरे हुये बरामद हुये जिन्हें नष्ट किये गये| उन्होंने बताया कि अभी छापेमारी चालू रहेगी |