Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशातिर भीमा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शातिर भीमा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

bhiama 23फर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ पुलिस ने घेरा बंदी करके 8 जुलाई को सेशन हवालात से भागे शातिर भीमा को दबोच लिया | पुलिस इ उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुये|

कोतवाली प्रभारी रजनेश चौहान को सूचना मिली की भीमा सेन्ट्रल जेल चौराहे से राज नगला की तरफ जा रहा है | जिस पर उन्होंने आला अधिकारियो और स्वाट टीम को मामले की सूचना दी | पुलिस ने राजा नगला तिराहे पर शातिर को दबोच लिया | पुलिस को देखकर उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी | जिससे सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज एएच जैदी बाल-बाल बच गये| पुलिस ने भीमा को दबोच लिया| उसके पास से एक तमंचा और कारतूस व खोखा बरामद किया है| जिसे उन्होंने न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया|

विदित है कि 8 जुलाई को नकब लगाकर 6 आरोपी भागे थे| जिसमे से रवि शर्मा को उसी दिन पुलिस ने दबोच लिया था जबकि आंनद शर्मा को पुलिस ने 13 जुलाई को गिरफ्तार किया था| अभी आरोपी विनोद, सनी कठेरिया, नीरज व बबलू कटियार अभी भी पुलिस के हत्थे नही लगे है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments