ब्रेकिंग: लोहिया अस्पताल में लापरवाही से प्रसूता की मौत, हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

sho dk shrmaफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम महमदपुर निवासी 25 वर्षीय रोशनी पत्नी सुधीर कुमार की प्रसब के दौरान मौत हो गयी| परिजनों ने चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| जिससे पुलिस मौके पर आ गयी|

मृतक रोशनी के पति सुधीर ने जेएनआई को बताया कि बीते शनिवार की रात 10:45 पर पत्नी के प्रसब पीड़ा होने पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया था | उसके पेट में पूरे 9 महीने का गर्भ था| मौके पर मौजूद डाक्टरों ने आश्वासन दिया कि प्रसूता के सामन्य प्रसब हो जायेगा इसके लिये अभी इंतजार करना होगा| सुधीर ने बताया कि वह इंतजार करते रहे| दोपहर 12:55 पर रोशनी ने बच्ची को जन्म दिया| अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी| देखते ही देखते उसने डीएम तोड़ दिया| सुधीर का आरोप है कि प्रसब के दौरान लापरवाही हुई जिससे उसकी मौत हुई| मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया| जिसके बाद शहर कोतवाल डीके शर्मा , आवास विकास चौकी इंचार्ज मिर्जा सदरे आलम वेग आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की |

कोतवाल डीके शर्मा ने बताया की जाँच की जा रही है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी | डॉ० पूनम शर्मा ने बताया कि रोशनी के परिजनों से कहा गया था की प्रसब आपरेशन से होगा| लेकिन वह लोग सामान्य के लिये दबाब डाल रहे थे| इस लिये प्रसब के दौरान रोशनी का अत्यधिक खून बहने से मौत हो गयी | प्रसब में कोई लापरवाही नही की गयी |