राजा भैया और उनके 4 गुर्गों पर लगा गैंगेस्टर

Uncategorized

प्रतापगढ़|| उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ पुलिस ने बसपा नेता पर कथित रूप से जानलेवा हमले के आरोप में मंगलवार को निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया और सपा के विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सहित चार लोगों पर गैंग्स्टर एक्ट लगाया।

बीते 18 दिसम्बर को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव प्रचार के दौरान बसपा के उम्मीदवार मनोज शुक्ला पर हत्या के प्रयास के आरोप में राजा भैया, सपा के सांसद शैलेंद्र कुमार, विधानसभा सदस्य विनोद सरोज और विधान परिषद के सदस्य अक्षय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया। बसपा नेता ने कुंडा कोतवाली में कुल 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थानीय निकाय के उम्मीदवार मनोज शुक्ला पर जानलेवा हमले के मामले में निर्दलीय विधायक राजा भैया, सपा विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह व अन्य दो आरोपियों हरिओम श्रीवास्तव और नन्हे सिंह पर गैंग्स्टर एक्ट लगाया गया है।

ज्ञात हो कि राजा भैया व अक्षय प्रताप सिंह फिलहाल बरेली जेल में बंद हैं। पुलिस की इस कार्रवाई पर सपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती ने रघुराज प्रताप सिंह व अक्षय प्रताप सिंह पर गैंग्स्टर एक्ट लगाकर दुश्मनी को बढावा दिया है।