राज बब्बर बने यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

BHOPAL, INDIA - MAY 28: Bollywood actor and Congress leader Raj Babbar addressing a press conference on the two years performance of the NDA government, on May 28, 2016 in Bhopal, India. Babbar attacked at the NDA government, claiming that it has "failed on all counts" and is "organising a tamasha to impress upon people that the country has fast changed during its rule". (Photo by Praveen Bajpai/Hindustan Times via Getty Images)नई दिल्ली:अभिनेता से नेता बने राज्यसभा सांसद राज बब्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने निर्मल खत्री की जगह राज बब्बर को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपकर साफ कर दिया है कि वो यूपी की सत्ता की लड़ाई में किसी तरह की कमजोर दिखना नहीं चाहती। हालांकि प्रियंका गांधी की इन चुनावों में क्या भूमिका होगी, इसे लेकर पूछे गए सवालों को पार्टी के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद टाल गए।

कांग्रेस की ओर से प्रेसवार्ता में पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया। इसके बाद गुलाम नबी आजाद ने प्रेसवार्ता में कहा कि राज बब्बर भले ही उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं लेकिन वे विशुद्ध रूप से यूपी के हैं। पार्टी ने राज बब्बर के साथ चार उपाध्यक्ष भी बनाए हैं। इनमें राजा रामपाल, राजेश मिश्र, इमरान मसूद, भगवती प्रसाद शामिल हैं। अभिनेता से नेता बने राज्यसभा सांसद राज बब्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने निर्मल खत्री की जगह राज बब्बर को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी है।

आजाद से जब पूछा गया कि प्रियंका गांधी की चुनाव में क्या भूमिका होगी और क्या उन्हें पूरे प्रदेश में प्रचार के लिए उतारा जाएगा तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की घोषणा ही नहीं हुई है तो किसी से कैंपन कराने अथवा न कराने को लेकर कोई फैसला भी नहीं हुआ है। मैंने अपनी तरफ से प्रस्ताव रखा था लेकिन वक्त आने पर उसपर फैसला लिया जाएगा। आजाद से जब शीला दीक्षित की चुनावों में भूमिका के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि जहां भी शीला दीक्षित की जरूरत होगी हम बिल्कुल उनका इस्तेमाल करेंगे।

वही नये प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश सचिव कौशलेंद्र सिंह यादव, फर्रुखाबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा , लोक सभा अध्यक्ष शुभम तिवारी व डॉ० दिनेश अग्निहोत्री ने उन्हें बधाई दी है|