फर्रुखाबाद: जेपी सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित किये गये ग्रीष्म कालीन कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में विभिन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया| कार्यक्रम में विभिन्य कलाओं का भी बेहतर प्रदर्शन किया गया|
पीडी महिला डिग्री कालेज फतेहगढ में आयोजित किये गये कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरमजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिहं व सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी राजीव मिश्रा एडीआईओएस, प्रधानाचार्या जीजीआईसी फतेहगढ मीना यादव, प्रधानाचार्या पीडी महिला डिग्री कालेज डा0 प्रीती यादव ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया | उपरान्त सरस्वती वन्दना करूणा द्धारा गणेश वन्दना अन्जुम द्धारा, देवा श्री गणेश कब्बाली साहिबा द्धारा, भर दो झोली मेरी मेरे मोहम्मद ,कैटवाॅक डोरी वर्क-(गणेश जी, चूड़ी स्टैण्ड,झूमर,रिंग टैडी,) टीचर- द्धारा पारूल ,डान्स अंषी द्धारा (छोरी जेल करावेगी),छोटी वच्ची द्धारा जिसको काफी सराहा गया ,कैटवाॅक सेरेमिक वर्क व स्टिक वर्क(मंदिर, नाॅव,डाॅल,घोषला,पूजा की थाली,फोटो,मोर,चिडिया पेटिंग) टीचर निषा वाथम ,डान्स अन्ताक्षणी गीत अंकिता ग्रुप द्धारा ,कैटवाॅक साॅफ्ट ट्वायज (टैडी,बैग,खरगोष,डाॅल,जोकर,गणेश)शिक्षिका खुशबु वर्मा ,डान्स प्रतिभा मिश्रा(जब मेहंदी लग लग जाबे),संस्था का परिचय संस्था की सचिव अनुपमा ने दिया| डान्स छात्रा पूजा के द्वारा (प्रेम रतन धन पायो) के द्वारा की लोगो ने सराहना की|
इसके साथ ही साथ अन्य कई कार्यक्रम पेश किये गये| स्वागत ओम किरण त्रिवेदी द्धारा किया गया ।संचालन सरंक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने किया ।