एक्टिव वर्कर्स की खोज कर कांग्रेस मजबूत करेगी इंफॉर्मेशन सिस्‍टम

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

pkफर्रुखाबाद: कांग्रेस स्‍ट्रैटजिस्‍ट प्रशांत किशोर का हर विधानसभा क्षेत्र में 20-20 तेजतर्रार वर्कर्स का नेटवर्क तैयार करने का प्‍लान है। बूथ स्तर तक एक्टिव रह सकने वाले इन वर्कर्स को सीयूजी ग्रुप से जोड़कर इंफॉर्मेशन सिस्‍टम को मजबूत किया जाएगा। इन 20 नामों के चयन में कांग्रेस टिकट के दावेदारों की राय भी शामिल की जा रही है। बता दें, ये सारी तैयारी यूपी के विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही है।
जमीनी हक‍ी‍कत जानना चाहती है कांग्रेस
पीके हर विधानसभा क्षेत्र की जमीनी हकीकत जानना चाहते हैं। कांग्रेस पॉलिटिकल हिस्‍ट्री के साथ जियोग्राफिकल लोकेशन, धर्म और जाति से जुड़े समीकरणों को ध्यान में रखकर ही अपना कैंडिडेट तय करेगी। पीके इसके लिए पारंपरिक सांगठनिक पदाधिकारियों की राय तक सीमित रहने के बजाय जमीनी सक्रियता बनाए रखने वालों से सीधे कॉन्‍टैक्‍ट करना चाहते हैं।

कांग्रेस बना रही है हाईटेक योजना
इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्र कुंवर सिंह ने सीधा जवाब नहीं दिया। लेकिन यह स्वीकार किया कि ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस की स्थिति के आकलन के लिए हाईटेक योजना बनाई जा रही है।