हरारे:जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने आखिरी टी20 मैच में रोमांचकारी जीत हासिल की। 3 रनों से यह मैच जीतकर भारत ने सीरीज जीत ली है। आखिरी ओवर में जिम्बाब्व को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। पहली और दूसरी गेंद पर छक्का और चौका पड़ा, लेकिन उसके बाद बरिंदर सरां ने वापसी करते हुए टीम को जीत दिला दी। आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन चिगुंबारा कैच आउट हो गए।
इससे पहले टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 27 रन पर ही भारत ने तीन विकेट खो दिए। उसके बाद 76 रन पर अंबायती रायडू भी आउट हो गए। 17वेें ओवर में कप्तान धोनी भी 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। 20 ओवर में भारत 6 विकेट खोकर 138 रन ही बना सका। 42 गेंदों में 58 रन केदार जाधव ने बनाए।जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने आखिरी टी20 मैच में रोमांचकारी जीत हासिल की। 3 रनों से यह मैच जीतकर भारत ने सीरीज जीत ली है।
जवाबी पारी में जिम्बाब्वे ने 7 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 43 रन बना लिए। 57 पर जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट गिर गया। 20 रन के स्कोर पर मंदीप सिंह (4) आउट हो गए। पांचवे ओवर में भारत को लगातार दो झटके लगे। केएल राहुल 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आए मनीष पांडेय रन आउट हो गए।
भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है। जिंबाब्वे ने तीन बदलाव करते हुए टिनोतेंडा मुतोमबोद्जी, सिकंदर रजा और तौराई मुजारबानी की जगह वुसी सिबांडा, तेंडाई चतारा और टिमसेन मारूमा को मौका दिया है। सीरीज का पहला मैच भारत हार गया था। दूसरे मैच में भारत ने हार का बदला लेते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी