हरारे:भारत और जिम्बाब्वे की टीम तीन मैचों की प्रयाग कप टी-20 सीरीज का आज दूसरा मैच है। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहला टी-20 मैच खेल रहे बरिंदर सरां ने 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। जिम्बाब्वे ने 4 विकेट मजह 28 रन पर खो दिए। 20 ओवर में जिम्बाब्वे 9 विकेट खोकर 99 रन ही बना सका। बुमराह ने 3 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। जयदेव उनादकट और ऋषि धवन की जगह बरिंदर सरां और धवल कुलकर्णी को जगह मिली है। ये दोनों गेंदबाज पहले टी 20 में खासे महंगे साबित हुए थे। धवन ने तो आखिरी ओवर में 2 खाली गेंदें भी निकाली थीं, जिसने भारत की हार में अहम भूमिका निभाई। टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे बरिंदर सरां ने 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। जिम्बाब्वे ने 4 विकेट मजह 28 रन पर खो दिए।
जिम्बाब्वे ने पहला मैच जीतकर इस सीरीज को रोचक बना दिया है। भारतीय टीम शनिवार को उलटफेर का शिकार हुई थी अब उसका लक्ष्य बचे दो मैच ठीक उसी तरह से जीतने का होगा, जिस तरह उसने एकदिवसीय सीरीज के मैच जीते थे।भारतीय कप्तान के लिए युवा टीम को संभालना इस दौरे पर किसी चुनौती से कम नहीं है। पहले मैच में टीम में पांच नए खिलाड़ियों को आजमाया गया था। अनुभव की कमी भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में देखने को मिली थी। धोनी को कोशिश होगी कि टीम के बल्लेबाज पिछले मैच की गलतियों को न दोहराएं। टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी धोनी के अलावा अंबाती रायडू पर भी होगी। पहले मैच में जीत के बाद मेजबानों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन कप्तान ग्रेम क्रेमर जानते हैं कि भारतीय टीम को दोबारा हराने के लिए उन्हें पहले मैच से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। भारतीय टीम घायल शेर की तरह हो गई है जो वापसी के लिए पूरा जोर लगाएगी।