फर्रुखाबाद: संस्कार भारती की रंगारंग कार्यशाला का रंगारंग समापन हो गया | छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया| उन्होंने दर्शको से जमकर तालीयां बटोरी|
भारतीय पाठशाला में आयोजित कार्यशाला समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारम्भ कवि ओम प्रकाश मिश्रा कंचन ने दीप प्रज्वलित कर किया| जिसके बाद एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ| ढोलक, मेंहदी, सौदर्य, लोकनृत्य का अनूठा संगम देखने को मिला| वही कार्यक्रम में इस बार कथक की प्रस्तुति देख लोग दांतों तले उंगलियाँ दबा गये| बीते रविवार को देर रात तक चले कार्यक्रम में अंत तक दर्शक नृत्य कला का आनंद लेते रहे|
इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ० रवीन्द्र यादव, संचालक सुरेन्द्र पाण्डेय, अनुभव सारस्वत, आदेश अवस्थी, सुधीर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे|