यात्रियों को स्टेशन पर पांच रुपये लीटर मिलेगा शुद्ध पानी

CRIME FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आये मंडल रेल प्रबन्धक निखिल पाण्डेय ने बताया कि जल्द ही स्टेशन पर यात्रियों के लिये ऑटो मैटिक पानी की मशीन लगायी जायेगी| जिससे यात्री केबल पांच रूपये देकर शुद्ध पानी ले सकेगे|

दोपहर 2:20 पर कासगंज से सैलून से पंहुचे मंडल रेल प्रबन्धक निखिल पाण्डेय ने पहले नवनिर्मित महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया|इसके बाद वह मालगोदाम के निकट बने पार्सल घर में पंहुचे उन्हें पार्सल घर के अन्दर वाहन खड़े देख श्री पाण्डेय ने स्टेशन अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद कौशिक की क्लास लगा दी| उन्होंने कहा कि पार्सल घर को वाहनो का अड्डा बना दिया गया है| यह बर्दास्त नही किया जायेगा| निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि जल्द स्टेशन पर 40 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की तैयारी चल रही है| इसके साथ ही साथ ऑटो मैटिक पानी की मशीन व ऑटो मैटिक टिकट मशीन लगायी जायेगी| जिससे यात्रियों को कोई असुबिधा नही होंगी|

पूर्व सभासद और उसका भतीजा गिरफ्तार

जिस समय मंडल रेल प्रबन्धक निखिल पाण्डेय निरीक्षण कर रहे थे उसी समय मोहल्ला चीनी ग्राम निवासी फैजान उन्हें बाइक प्लेटफार्म पर बाइ चलते मिल गया| जिसे आरपीएफ ने पकड़ लिया| जिसके बाद उसने अपने चाचा पूर्व सभासद नौसाद को शिफारिश करने के लिये बुलाया| पूर्व सभासद ने मंडल रेल प्रबन्धक के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया| जिस पर उन्हें भी आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया|