फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बुधवार को राशन बाँट रहे कोटेदार का दबंग प्रधान पति उमेश सिंह ने अभिलेख फाड़ दिये| घटना के सम्बंध में एसडीएम से शिकायत की गयी तो उन्होंने थाना पुलिस को जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये|
राजेपुर राठौरी के कोटेदार मेवाराम पुत्र बाबूराम ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह अपने पुत्र रोहित और मुकुल के साथ अपनी दुकान पर राशन बाँट रहे थे| तभी प्रधान पति उमेश सिंह , नितिन पुत्र कमल किशोर, आलोक पुत्र मौजी लाल, राम प्रकाश व 20 अज्ञात लोग आये और अचानक राशन वितरण रजिस्टर और अन्य अभिलेख फाड़ कर फेंक दिये| आरोपियों ने लात, घूंसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी| आरोपी वितरण के पैसे छीन कर भाग गये| घटना के सम्बन्ध में एसडीएम अमृतपुर ने जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिये| लेकिन बाद में दोनों में सुलाह हो गयी |
राजेपुर में होगी वाहनों की नीलामी
नोडल अधिकारी के द्वारा 18 जून को वाहनों की नीलामी की जायेगी| नीलामी में भाग लेने वाले सभी लोगो को पहचान पत्र के साथ आमंत्रित किया गया है|