राज्यसभा: बीजेपी को फायदा, कांग्रेस के कम हुए 3 सदस्य

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

rajya-sabha12नई दिल्ली: राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के चालू दौर के परिणाम सामने आने के बाद सत्तारूढ़ एनडीए को विपक्षी यूपीए पर बढ़त हासिल हो गई है लेकिन वह अभी भी महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए जरूरी बहुमत से पीछे है और उसे क्षेत्रीय दलों पर निर्भर रहना पड़ सकता है जो महत्वपूर्ण बने रहेंगे।

उपरी सदन में क्षेत्रीय दलों के 89 सदस्य हो गए हैं। चुनाव के बाद उनकी संख्या में कोई परिवर्तन नहीं आया है। चार सीटों के फायदे के साथ समाजवादी पार्टी के अब 19 सदस्य हो गए हैं जबकि जेडीयू और आरजेडी के संयुक्त सदस्यों की संख्या 12 हो गई है। तृणमूल कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के सदस्यों की संख्या 12-12 हो गई है जबकि बीएसपी के 6 सदस्य, सीपीआई (एम) के आठ सदस्य, बीजेडी के 7 सदस्य और डीएमके के 5 सदस्य हैं। राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के चालू दौर के परिणाम सामने आने के बाद सत्तारूढ़ एनडीए को विपक्षी यूपीए पर बढ़त हासिल हो गई है लेकिन…

चुनाव के बाद 245 सदस्यीय राज्यसभा में एनडीए के सदस्यों की संख्या में 5 का इजाफा हुआ है और सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों की संख्या 74 हो गई है जबकि यूपीए के सदस्यों की संख्या में तीन सदस्यों की गिरावट दर्ज की गई है और कांग्रेस नीत गठबंधन की संख्या 71 हो गई है। तीन जून को उपरी सदन में 30 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। एनडीए ने अपने कुल सदस्यों की संख्या में 11 सदस्य जोड़े थे जिसमें बीजेपी के खाते में 7, टीडीपी ने 2 और शिवसेना एवं शिरोमणि अकाली दल में से प्रत्येक के एक-एक सदस्य आए।

सदन में 12 मनोनित सदस्य हैं। उपरी सदन में यूपीए पांच सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित कराकर भेज पाया जिसमें कांग्रेस के चार सदस्य और एनसीपी के एक सदस्य शामिल हैं। अन्य दलों में जेडीयू के 2, आरजेडी के 2, अन्नाद्रमुक के 4, डीएमके के 2 और बीजेपी के 3 सदस्य निर्विरोध भेजने में सफल रहे। कल 27 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की जिसमें से हरियाणा से दो, उत्तर प्रदेश से एक, मध्य प्रदेश से दो, राजस्थान से चार, कर्नाटक से एक और झारखंड से दो सदस्य निर्वाचित हुए। दूसरी ओर कांग्रेस छह सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रही जिसमें से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से एक-एक और कर्नाटक से तीन सीटें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में से सपा ने सात सीटों पर जीत दर्ज की जबकि बीएसपी ने दो और बीजेपी एवं कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। गुजरात में कांग्रेस के वर्तमान सदस्य प्रवीण राष्ट्रपाल के निधन के कारण हुए राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की।